Home मध्य प्रदेश ISIS का उज्जैन कनेक्शन, हथियारों का सौदागर गिरफ्तार….

ISIS का उज्जैन कनेक्शन, हथियारों का सौदागर गिरफ्तार….

10
0
SHARE
जानकारी के मुताबिक ISIS के दो आतंकियों से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर ATS ने ये कार्रवाई की है। मंगलवार को गुजरात ATS ने उज्जैन के अमरपुरा में छापा मारकर उरूज को गिरफ्तार किया। शुरूआती पूछताछ के बाद ATS की टीम उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गई।एटीएस ने आतंकी उबैद मिर्ज़ा से पूछताछ की थी। उसने बताया था कि उसने उरूज के जरिए हथियार खरीदे थे और इसके लिए से 20 हज़ार रूपए एडवांस भी दिए थे। उरुज से आतंकियों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दिल्ली में मुलाकात के बाद उरूज लगातार सोशल मीडिया और वॉट्सअप जरिए से आतंकियों के संपर्क में था।

उरुज की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके परिजन ने खुद को घर में कैद कर लिया है। वे इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। वहीं लोगों का कहना है कि उरुज काफी सीधा-साधा युवक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here