Home फिल्म जगत टीवी पर एक बार फिर साथ comedy करते दिखेंगे कपिल और सुनील...

टीवी पर एक बार फिर साथ comedy करते दिखेंगे कपिल और सुनील ग्रोवर….

34
0
SHARE

टीवी के फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कभी शो से किरदारों के छोड़कर जाने के कारण, तो कभी शो पर कपिल के बेहोश हो जाने के कारण। इस कारण शो को कुछ समय के लिए ऑफ एयर कर दिया गया था। कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई भी काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन अब खबर है कि दोनों एक बार फिर साथ में कॉमेडी करते नजर आ सकते हैं। खबरों की मानें तो कपिल ने सुनील से एक बार फिर हाथ मिलाने के संकेत दिए  हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया इवेंट के दौरान हुई कपिल और टीम की लड़ाई के बाद शो पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। टीम के सभी किरदारों ने धीरे-धीरे करके शो को अलविदा कह दिया और कॉमेडी शो की टीआरपी गिरती नजर आने लगी। अपने शो की नइया को पार लगने का सारा दारोमदार कपिल के कंधों पर आ गया, जिसके चलते वह भी डिप्रेशन का शिकार होने लगे और शूटिंग के दौरान तबियत बिगड़ने की वजह से कई बार उन्हें शूटिंग कैंसल करनी पड़ी। और इसके चलते कुछ समय के लिए शो को ऑफ एयर करना पड़ा।

शो से गुत्थी यानि सुनील ग्रोवर के चले जाने से फैंस काफी न खुश थे और सोने पर सुहागा शो भी बंद हो गया। शो के बंद हो जाने के बाद से कपिल और सुनील के फैंस उदास थे लेकिन अब उनके लिए यह खुशखबरी है कि कपिल और सुनील एक बार फिर हाथ मिला सकते हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कपिल ने बताया कि वह फिर से सुनील ग्रोवर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। सुनील इस समय कनाडा में हैं। कपिल ने बताया कि, ‘जब सुनील कनाडा से वापस आ जाएंगे तो हम दोबारा मिलेंगे और एक नया शो शुरू करने की संभावनाओं पर बात करेंगे। उम्मीद है हम साथ में नजर आएंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here