पत्नी प्रतिभा सिंह के साथ वोट डालने पहुंचे वीरभद्र सिंह जनता का उत्साह देखकर काफी खुश नजर आए। मतदान कर बाहर निकले सीएम वीरभद्र ने हिमाचल की जनता पर विश्वास जताते हुए जीत का दावा किया।वोट डालने के साथ ही वीरभद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मताधिकार का प्रयोग करने पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में हुए विकास के इतिहास की छाप (स्याही) मेरी उंगली पर है।
वीरभद्र ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में विकास की लहर बहेगी जो बाकी प्रदेशों के लिए एक बेंचमार्क साबित होगी।