Home Bhopal Special भोपाल में12 साल की मासूम से दुष्कर्म की कहानी भी है हिला...

भोपाल में12 साल की मासूम से दुष्कर्म की कहानी भी है हिला देने वाली…

34
0
SHARE

भोपाल: शक्तिकांड के सदमे से शहर उबर भी नहीं पाया था कि अब 12 साल की मासूम के साथ गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर लोगों के सकते में डाल दिया है। जिस तरह से शक्ति के साथ आरपीएफ थाने से 100 मीटर के फासले पर ही चार दरिंदों ने ज्यादती की उसी तरह भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आरपीएफ थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ही 12 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ वो भी एक नहीं कई बार।

ये दोनों ही घटनाएं स्टेशनों के आसपास सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। इधर 12 साल की मासूम के साथ ज्यादती के मामले में जीआरपी ने एक आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके तीन नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया है। वहीं बच्ची का उपचार कर रहे डाक्टर ने उसे जीआरपी को सौंपने से यह करते हुए इंकार कर दिया है कि अभी उसकी हालत ठीक नहीं है।

दो साल पहले तुड़वाया गया था डाक भवन

रेलवे प्रबंधन ने दो साल पहले डाक सेवा के भवन को यह कहकर तुड़वा दिया था कि यहां पर वीआईपी रेस्ट हाउस बनाया जाएगा लेकिन रेस्ट हाउस तो यहां नहीं बन पाया है। उलटा यहां पर रात होते ही आसमाजिक तत्व को जमा लेते हैं । जीआरपी ने इस भवन पर छापा मार कर सलमान को गिरफ्तार किया है । बताया जाता ही सलमान को कई बार 12 साल की मासूम के साथ इस भवन के आसपास देखा गया और वहीं चार महीने से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

डाक्टर ने बोले मासूम बयान देने की स्थिति में नहीं

सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती बच्ची के बयान लेने के लिए जब जीआरपी ने कोशिश की तो उसका इलाज कर रही डॉक्टर ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि बच्ची की मानसिक दशा अभी ठीक नहीं है कि वह पुलिस को अपने बयान नहीं दे सकती ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here