Home ऑटोमोबाइल Royal Enfield ने पेश की 650cc वाली दो नई बाइक, जानें खूूबियां….

Royal Enfield ने पेश की 650cc वाली दो नई बाइक, जानें खूूबियां….

32
0
SHARE

ब्रिटिश टू-व्हीलर कंपनी रॉयल एनफील्ड ने लंबे इंतजार के बाद अपनी नई बाइक Interceptor 650 Twin और Continental GT 650 Twin से पर्दा उठाया. इन बाइक्स को इटली में चल रहे EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया गया. ये पहली दफा है जब कंपनी ने बाइक को पहले पेश किया है, जबकि इनकी लॉन्चिंग बाद में की जाएगी.पावर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी 650cc वाला नया इंजन लेकर आई है. इन दोनों बाइक्स में 650cc पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. इनमें एक जैसा ही इंजन और चेसिस है, लेकिन एक दूसरे से पूरी तरह अलग हैं. इन दोनों बाइक्स में केवल 5 प्रतिशत ही समानता है.

इन दमदार बाइक्स को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इन्हें अगले साल जून-जुलाई के करीब भारत में उतार दिया जाएगा. कंपनी के मुताबिक, इसका एयर कूल्ड इंजन 7100rpm पर 47Bhp का पावर और 4000rpm पर 52Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here