सूत्रों के मुताबिक टैक्स की दरों में व्यापक बदलाव होने जा रहा है। जीएसटी काउंसिल लोगों को राहत देने वाले फैसले कर सकती है। कर की दरों में कटौती का फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 175 वस्तुओं को 28 फीसदी टैक्स स्लैब से हटाकर 18 फीसदी टैक्स स्लैब में लाया जा सकता है। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इस बैठक को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया था। बैठक समाप्त होने के बाद इसके बारे में औपचारिक जानकारी दी जाएगी। राज्य के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व सर्मा ने बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि जीएसटी की इस 23वीं बैठक में लघु उद्योगों पर इसके प्रभाव, छोटे व्यापारियों को छूट और अधिकतम खुदरा मूल्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी है।