Home स्पोर्ट्स INDvNZ: आखिरी टी20 में इसलिए नहीं बजाया गया था राष्ट्रगान, KCA ने...

INDvNZ: आखिरी टी20 में इसलिए नहीं बजाया गया था राष्ट्रगान, KCA ने मांगी माफी….

22
0
SHARE

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया था। बारिश के चलते मैच आठ-आठ ओवर का कर दिया गया था और टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबला 6 रनों से जीत सीरीज अपने नाम की थी। गुरुवार को केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने इस मैच को लेकर एक बात पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है।

मंगलवार को मैच खेला गया था। इस मैच के दौरान दोनों देशों की नेशनल एंथम नहीं हुई थी। गुरुवार को केसीए ने राष्ट्रगान नहीं बजाने पर सार्वजनिक रुप से माफी मांगी है। केसीए के सचिव ज्येश जॉर्ज ने कहा, ‘स्टेडियम प्रशासन मैच को जल्द से जल्द शुरू कराना चाहता था क्योंकि बारिश के कारण मैच में पहले ही दो घंटे 30 मिनट की देरी हो चुकी थी। हां ये हमारी गलती है।’

जॉर्ज ने कहा, ‘हम सब मैदान में थे और बारिश के बाद जल्द से जल्द मैच शुरू कराना चाहते थे। इस दौरान हम राष्ट्रगान बजाना भूल गए। हमारी ओर से एक बड़ी गलती है और इसके लिए हम सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं। ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा।’

मैच बारिश के कारण मिनट की देरी से शुरु हुआ था और मैच को आठ-आठ ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 67 रन बनाए थे और फिर न्यूजीलैंड की टीम को छह विकेट पर 61 रन पर रोककर छह रन मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।

न्यूजीलैंड के सामने भारत ने जीत के लिए 68 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड 8 ओवर में छह विकेट पर 61 रन ही बना सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here