लखनऊ: पहले लोकसभा, फिर विधानसभा और अब नगर निकाय के चुनाव में कामयाबी की हैट्रिक के लिए बीजेपी नेतृत्व ने यूपी में वादों का पिटारा खोल दिया है. 18 हिस्सों में बांटे गए संकल्प-पत्र में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और राष्ट्रवाद पर जोर दिया गया है. प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, सार्वजनिक स्थलों पर निशुल्क शौचालय, छुट्टा गोवंश के लिए कान्हा उपवन के तर्ज पर गोशाला, नगर निगम में आईटी व्यवस्था के माध्यम से टैक्स कलेक्शन, श्रमिकों, युवाओं और पटरी व्यावसायियों के लिए बेहतर इंतजाम करने की बात कही है.
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई पर खास जोर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार को संकल्प पत्र जारी किया.
सफाई को विशेष महत्व की व्यवस्था, पढ़ेें किए क्या-क्या वादें
1.स्वच्छ नगर, हरित नगर, स्वस्थ नगर
2.सघन वृक्षारोपण, बेहतर सड़कें, बेहतर पेयजल
3.बेहतर स्ट्रीट लाइट, निशुल्क सामुदायिक शौचालय
4. महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट
5. व्यक्तिगत शौचालय के लिए 20 हजार का अनुदान
6.आदर्श नगर पंचायत की व्यवस्था
7.ई-टेंडरिंग, कांजी हाउस की व्यवस्था
8.पटरी दुकानदारों को प्रभावी संरक्षण
9.हर घर में निशुल्क जल संयोजन
10.पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन
11.जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण
12.सुदृढ़ नगर बस सेवा
13.मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर फ्री वाई-फाई
14.सभी प्रकार के देयों की ऑनलाइन व्यवस्था
15.स्वच्छ वातावरण बनाना
16.पीएम आवास योजना का क्रियान्वयन
17.पार्कों का सौंदर्यीकरण, निर्माण
18.अन्त्योष्टि स्थलों का सुदृढ़ीकरण
19.स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को गृहकर में छूट
20.नगरों का स्मार्ट सिटी के रूप में विकास
21.वाहन पार्किंग की व्यवस्था
22.नगरों में ऑडिटोरियम,एक्जीबिशन ग्राउंड की व्यवस्था
23.श्रेष्ठ कर्मियों को पुरस्कृत करना