Home हिमाचल प्रदेश IMSA की वार्षिक कांफ्रेंस शिमला में आयोजित, देश-विदेश के 80 डेलीगेट्स ले...

IMSA की वार्षिक कांफ्रेंस शिमला में आयोजित, देश-विदेश के 80 डेलीगेट्स ले रहे भाग…

13
0
SHARE
कनवोकेशन में चिकित्सकों की ओर से अपने शोध पत्र पढ़ें गए। इसमें विशेषज्ञों ने अपने-अपने विषय पर प्रकाश डाला। साथ ही कनवोकेशन में एक बुक का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर आईजीएमसी के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह आईजीएमसी व हिमाचल के लिए गौरव का विषय है कि इस कनवोकेशन के लिए शिमला को चुना गया।
40 डॉक्टरों को आज मिलेगी फेलोशिप 
कनवोकेशन के अंतिम दिन आज गेयटी थियेटर में 40 डॉक्टरों को इंटरनेशनल मेडिकल साइंसिज अकेडमी की ओर से फेलोशिप प्रदान की जाएगी। साथ ही कांफ्रेंस व कनवोकेशन का समापन भी होगा। इस दौरान आईजीएमसी सहित देश के कई विशेषज्ञ शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here