ऊना के इंदिरा गांधी मैदान में भर्ती देने के लिए पहुंचे युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। भर्ती देने के लिए रात दो बजे से ही युवाओं की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। इस बार सेना में भर्ती के लिए पहुंचे अभ्यार्थियों में ग्राउंड टेस्ट को पार करने वाले युवाओं का शारीरिक परीक्षण के अलावा डोप टेस्ट भी किया गया। हमीरपुर सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संजय चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना भर्ती कार्यालय अंबाला की ओर से एआरओ हमीरपुर व मंडी के युवाओं के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों भर्ती कार्यालयों में करीब 29 हजार युवाओं ने सेना में भर्ती के लिए आवेदन किया है।कर्नल संजय चावला ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता बरतने के लिए बरती ग्राउंड टेस्ट व शारीरिक मापदंड करने वाले युवाओं के हाथ में एक बैंड लगाया गया है। जिसमें लगी हुई चिप में ग्राउंड व शारीरिक मापदंड पूरा कर चुके युवाओं की पूरी डिटेल होगी।