Home हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के बाद भाजपा में भी निष्कासन का दौर शुरू, तैयार हो...

कांग्रेस के बाद भाजपा में भी निष्कासन का दौर शुरू, तैयार हो रही बागी नेताओं की लिस्ट….

17
0
SHARE
प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ कई कार्यकर्ताओं सहित नेताओं पर आरोप भी लगे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, कई उम्मीदवारों ने इसकी शिकायत भी पार्टी पदाधिकारियों से की है। पार्टी हाईकमान भी इन नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है जिस आधार पर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।हालांकि बीजेपी ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेताओं को पहले ही पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लेकिन कई नेता ऐसे भी थे जिन्हें टिकट नहीं मिली और उन्होंने पार्टी के उम्मीदवार के साथ काम नहीं किया बल्कि उम्मीदवार के खिलाफ काम किया है। बीजेपी अभी फिलहाल ऐसे नेताओं के खिलाफ पुख्ता सबूत इक्कठा कर रही है जिसके बाद ही नेताओं को निष्कासित करेगी।

उधर, कांग्रेस ने पहले ही पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वाले दर्जन से ज्यादा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर दी है, उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है लेकिन बीजेपी ने अभी फिलहाल किसी भी नेता को पार्टी विरोधी काम करने पर निष्कासित नही किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here