स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। फिलहाल कितने आतंकी छिपे हैं और उनके पास कितने हथियार हैं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। जम्मू के डीजीपी ने बताया कि इस समय आतंकियों के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों की दो जगह मुठभेड़ चल रही है।
जानकारी के मुताबिक 18 बटालियन, सीआरपीएफ, 9 आरआर और एसओजी कुलगाम ने कुंद, क्वाजीगुंड और कुलगाम ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फायरिंग लगातार जारी है। बता दें कि सोमवार को भी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।