Home स्पोर्ट्स भारत ने म्यांमार को 2-2 से ड्रॉ पर रोका…

भारत ने म्यांमार को 2-2 से ड्रॉ पर रोका…

21
0
SHARE

कप्तान सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुवा के शानदार खेल से भारत ने पिछड़ने के बाद वापसी करके म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप 2019 क्वालिफायर्स के दूसरे चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ खेला. म्यांमार के लिए यान नैंग ओ (पहले मिनट) और क्याउ को को (19वें मिनट) ने गोल करके अपनी टीम को दो बार बढ़त दिलाई. भारत की तरफ से छेत्री (13वें मिनट) और जेजे (69वें मिनट) ने गोल दागे.

भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. उसने पिछले 13 मैचों से एक भी मैच नहीं गंवाया है. इस बीच उसने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ कराए. भारत अब अगले साल मार्च में किर्गीस्तान से भिड़ेगा. भारत के लिए मैच की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही क्योंकि म्यांमार खेल के 17वें सेकंड में ही बढ़त हासिल कर दी जो कि फुटबॉल इतिहास के सबसे तेज गोल में से एक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here