ऊना. विधानसभा चुनाव को लेकर ऊना सदर कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में नेताओं ने कार्यकर्ताओं से ऊना सदर में पार्टी की स्थिति को लेकर फीडबैक लिया. इस पर कार्यकर्ताओं से पार्टी के विरुद्ध काम करने वाले कांग्रेसियों के नाम भी लिए गए. फिलहाल ब्लॉक कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियां चलाने वालों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने का दावा किया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हजारी लाल धीमान ने ऊना सदर से कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होते ही राजनीतिक दलों ने आत्ममंथन करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत ऊना ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई. जबकि जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया
बैठक में कार्यकर्ताओं से पार्टी के पक्ष में हुए मतदान के बारे फीडबैक लिया गया. इसके साथ ही ऊना सदर में कांग्रेस के विरुद्ध गतिविधियां चलाने वाले नेताओं पर भी चर्चा हुई. यहां धीमान ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस ने फिलहाल किसी भी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.