कप्तान सुनील छेत्री और जेजे लालपेखलुवा के शानदार खेल से भारत ने पिछड़ने के बाद वापसी करके म्यांमार के खिलाफ एएफसी एशिया कप 2019 क्वालिफायर्स के दूसरे चरण का मैच 2-2 से ड्रॉ खेला. म्यांमार के लिए यान नैंग ओ (पहले मिनट) और क्याउ को को (19वें मिनट) ने गोल करके अपनी टीम को दो बार बढ़त दिलाई. भारत की तरफ से छेत्री (13वें मिनट) और जेजे (69वें मिनट) ने गोल दागे.
भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. उसने पिछले 13 मैचों से एक भी मैच नहीं गंवाया है. इस बीच उसने 11 मैच जीते और दो मैच ड्रॉ कराए. भारत अब अगले साल मार्च में किर्गीस्तान से भिड़ेगा. भारत के लिए मैच की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही क्योंकि म्यांमार खेल के 17वें सेकंड में ही बढ़त हासिल कर दी जो कि फुटबॉल इतिहास के सबसे तेज गोल में से एक है.