Home फिल्म जगत Fukrey Returns के First Song ‘ओ मेरी मेहबूबा’….

Fukrey Returns के First Song ‘ओ मेरी मेहबूबा’….

10
0
SHARE

‘फुकरे रिटर्न’ का पहला गाना ‘ओ मेरी महबूबा’ रिलीज हो गया है और इसमें चारों फुकरे यानी इस फिल्‍म के चारों किरदार जबरदस्‍त अंदाज में नाचते नजर आ रहे हैं. फिल्‍म ‘धर्मवीर’ के इस गाने में जहां धर्मेंद्र और जीनत अमान एक साथ नाचते हुए नजर आए थे, वहीं इस गाने को इस फिल्‍म में रीमिक्‍स अंदाज में पेश किया गया है. इस गाने को रीमिक्‍स तो किया गया है, लेकिन मुखड़े की प्रसिद्ध लाइन ‘ओ मेरी महबूबा’ को पुराने गाने से ही लिया गया है. इस डिस्‍को डांसिंग नंबर में पुलकित सम्राट, अली फजल, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मनमोहन देसाई की साल 1977 की सुपरहिट फिल्म ‘धर्मवीर’ के गाने इस गाने को रीमिक्‍स अंदाज में पेश किया है.  इस गाने को फिल्‍म ‘धर्मवीर’ में गायक मोहम्‍मद रफी ने गाया था, जबकि इस रीमिक्‍स में इसे अपनी आवाज नेहा कक्‍कड़ और यस्‍सर देसाई ने दी है. इस गाने का संगीत प्रेम और हरदीप ने दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here