Home हिमाचल प्रदेश गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, युवक की मौत….

गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, युवक की मौत….

20
0
SHARE

जिला सिरमौर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में बुधवार की शाम को स्कार्पियो के गहरी खाई में गिर जाने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बागनल और धदराबील के बीच पाउरी के पास स्कार्पियो कार नंबर HP 85 0008 गहरी खाई में जा गिरी.

20 वर्षीय रोहित निवासी शिरा क्यारी, शिलाई की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बारे में पता लगते ही दर्जन ग्रामीण युवक की तलाश में गहरी खाई में उतर गए. काफी देर बाद युवक का शव गांववालों को मिला. इस हादसे के बारे में थाना प्रभारी शिलाई दुलाराम ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here