गौरतलब है कि पद्मावती फिल्म को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हाल ही में फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कलवी ने धमकी भरा बयान दिया था। लोकेंद्र सिंह कलवी ने चेतावनी भरा बयान देते हुए कहा था कि ये एक जौहर की ज्वाला है, इसमें बहुत कुछ जलेगा, रोक सको तो रोक लो।
मंगलवार को करणी सेना ने राजस्थान के कोटा के आकाश मॉल में फिल्म पद्मावती का ट्रेलर दिखाए जाने के बाद जमकर तोड़-फोड़ की थी। इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक दर्जन गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।
करनी सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए चेताया है कि सरकार को इस फिल्म पर तत्काल रोक लगा देनी चाहिए। वरना इस तरह की घटनाओं की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।