जिला सिरमौर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र शिलाई में बुधवार की शाम को स्कार्पियो के गहरी खाई में गिर जाने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बागनल और धदराबील के बीच पाउरी के पास स्कार्पियो कार नंबर HP 85 0008 गहरी खाई में जा गिरी.
20 वर्षीय रोहित निवासी शिरा क्यारी, शिलाई की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बारे में पता लगते ही दर्जन ग्रामीण युवक की तलाश में गहरी खाई में उतर गए. काफी देर बाद युवक का शव गांववालों को मिला. इस हादसे के बारे में थाना प्रभारी शिलाई दुलाराम ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.