गुड़िया हत्याकांड में अहम जानकारियां उगलवाने के लिए सीबीआई डीएसपी रत्न नेगी को दिल्ली बुलाने के बाद गहरी पूछताछ कर रही है। सुत्रों के मुताबिक डीएसपी से जांच एजेंसी को कई अहम सुराग लगने की उम्मीद है।सीबीआई के हालिया एक्शन से शिमला समेत पूरे हिमाचल में हलचल है। जांच में तेजी लाते हुए एजेंसी एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आगे भी और गिरफ्तारियां कर सकती है। बता दें कि सीबीआई पहले ही आईजी जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को भी अरेस्ट कर चुकी है।