Home हिमाचल प्रदेश कोटखाई केस: CBI ने शिकंजा कसा, DSP रत्न नेगी भी दिल्ली तलब…

कोटखाई केस: CBI ने शिकंजा कसा, DSP रत्न नेगी भी दिल्ली तलब…

6
0
SHARE
गुड़िया हत्याकांड में अहम जानकारियां उगलवाने के लिए सीबीआई डीएसपी रत्न नेगी को दिल्ली बुलाने के बाद गहरी पूछताछ कर रही है। सुत्रों के मुताबिक डीएसपी से जांच एजेंसी को कई अहम सुराग लगने की उम्मीद है।सीबीआई के हालिया एक्शन से शिमला समेत पूरे हिमाचल में हलचल है। जांच में तेजी लाते हुए एजेंसी एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आगे भी और  गिरफ्तारियां कर सकती है। बता दें कि सीबीआई पहले ही आईजी जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को भी अरेस्ट कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here