Home स्पोर्ट्स INDvSL: श्रीलंकाई पारी शुरू, सदीरा और करूनारतने क्रीज पर….

INDvSL: श्रीलंकाई पारी शुरू, सदीरा और करूनारतने क्रीज पर….

24
0
SHARE

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 172 रन बनाए। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सुरंगा लकमल ने 4 विकेट झटके।

टीम का पहला विकेट लोकेश राहुल की रूप में गिरा। राहुल पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शिखर धवन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए और फिर विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। इन तीनों खिलाड़ियों को सुरंगा लकमल ने आउट किया। लकमल ने पहले दिन 6 ओवर फेंके और 3 विकेट झटके और एक भी रन नहीं दिया।

दूसरे दिन का खेल समय से 15 मिनट पहले शुरू किया गया। मैच का पहला दिन बारिश से काफी प्रभावित रहा और महज 11.5 ओवर की खेल हो सका। टीम इंडिया ने 17 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए हैं। वहीं दूसरे दिन भी स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं दिखी। टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवा कर 74 रन बना लिए थे।

भारत का चौथा विकेट अजिंक्य रहाणे के रूप में गिरा। रहाणे मैच के दूसरे दिन महज 4 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद रविचन्द्नन अश्विन बैटिंग करने आए और वो भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाए। अश्विन 4 रन बनाकर शनका की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा अर्धशतकीय पारी खेलकर गमगे की गेंद पर बोल्ड हुए।

प्लेइंग इलेवन –

भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचन्द्रन अश्विन, ऋध्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव

श्रीलंका: दिमुथ करुनारतने, सदीरा समरविक्रमा, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेरथ, सुरंगा लकमल, लहीरु गमगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here