Home ऑटोमोबाइल Kawasaki Ninja 650 KRT भारत में लॉन्च….

Kawasaki Ninja 650 KRT भारत में लॉन्च….

27
0
SHARE

Kawasaki ने भारत में अपने 2017 Ninja 650 के स्पेशल KRT एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इस कीमत में नई बाइक स्टैंडर्ड बाइक मुकाबले 16 हजार रुपये ज्यादा महंगी है.

KRT यहां कावासाकी रेसिंग टीम के लिए लिखा गया है. हालांकि इसमें रेसिंग के लिए कोई खास फीचर्स जोड़ा नहीं गया है. Ninja 650 में 649cc लिक्विड कूल, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 68PS का पावर और 6,500rpm पर 65.7Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.इसमें स्लिपर कल्च, एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक, डुअल फ्रंट और सिंगल रियर ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस प्राइस सेगमेंट में इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर किसी भी बाइक से भारतीय बाजार में नहीं रहेगा. इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसके सीट की ऊंचाई 790mm है. इसका वजन 196 किलोग्राम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here