पुलिस अधीक्षक विनीत कपूर ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि गत 17 नवंबर की रात को जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर दीपनाखेड़ा पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी की मौजूदगी में डीजे पार्टी आयोजित की गई और थाने के मुख्यद्वार पर शराब पीकर नृत्य किया गया। शिकायत की जांच सिंरोज के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी से कराई गयी। जिसमें शिकायत की पुष्टि हुई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद दीपनाखेड़ा पुलिस थाने के निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परमार, मुख्य आरक्षक हसन अलीम के अलावा दो और आरक्षकों को निलंबित किया गया है। उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी को दीपनाखेड़ा पुलिस थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है।कपूर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा को इस मामले में विस्तृत जांच करने के आदेश दिये गये हैं।