Home राष्ट्रीय तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल ला सकती है सरकार….

तीन तलाक खत्म करने के लिए बिल ला सकती है सरकार….

11
0
SHARE

केन्‍द्र सरकार शीतकालीन सत्र में तीन तलाक खत्म करने के लिए विधेयक ला सकती है और इसके लिए सरकार ने एक मंत्री समूह भी बनाया है. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया है और कोर्ट के फैसले के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आए हैं.वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा के पूरे साल में बजट, मनसून और शीतकालीन सत्र के दौरान सिर्फ 38 दिन ही संसद चली है. उन्‍होंने कहा कि 70 साल का रिकार्ड तोड़ा इन्होंने सदन की सीढ़ी चूम कर आए पर सदन में लोगों के हितों पर चर्चा से भाग रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे के सवाल भी सदन में पूछे जाते लेकिन सरकार सब सवालों से बच रही है.

गुलाम नबी ने कहा कि पीएमओ ही सारे फैसले लेता है. सदन में रक्षा डील पर सवाल पूछा जाता है लेकिन ये सरकार बस चुनाव करने कराने की मशीन बन गई है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के जहाज पर चढ़ने पर पैसा नहीं जोड़ा था ताकि वे किसी राज्य में एकाध बार जा सकें. पर ये पीएम तो जहाज से उतरते ही नहीं है.कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार को डर है कि चर्चा चली तो गुजरात में हालत खराब हो जाए. उन्‍होंने कहा कि मोदी जी भूल गए हैं कि वो डेमोक्रेसी में काम नहीं कर रहे मनमानी कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here