Home मध्य प्रदेश लोकायुक्त की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस….

लोकायुक्त की नियुक्ति पर मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस….

28
0
SHARE
याचिका मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक अरुण गर्टू दाखिल की है। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा ने कहा कि नियुक्तियों में एकरूपता नहीं बरती जा रही है। कई मामलों में तो महत्वपूर्ण लोगों से सलाह तक नहीं की जाती है।
याचिका में कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लोकायुक्त की नियुक्ति से संबंधित कानून है। कुछ राज्यों में चीफ जस्टिस को ही नियुक्ति का एकमात्र अधिकार दिया गया है जबकि कुछ राज्यों में चीफ जस्टिस और विपक्ष के नेता से सलाह कर नियुक्ति की  प्रक्रिया है। कुछ राज्यों में स्पीकर और मुख्यमंत्रियों से सलाह कर नियुक्ति का प्रावधान है। इसलिए सभी राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति में एक समान प्रक्रिया बनाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here