ऊना : हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ की ओर से आयोजित कनिष्ठ वर्ग की डॉ. वीसी रॉय फुटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रदेश स्तरीय फुटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया में प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह मैदान में आयोजित ट्रायल हिमाचल जूनियर फुटबॉल टीम का चयन पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी सुरेश मान, अमित दत्ता, एनआइएस कोच विनीत, दिग्विजय चौहान, भू¨पद्र ठाकुर, संजीव की देखरेख में हुआ।
संघ के मीडिया समन्वयक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि ट्रायल में हिस्सा लेने वाले इच्छुक खिलाड़ी सुबह 11 बजे से पहले ही निर्धारित स्थल में पहुंचे। ट्रायल में जनवरी 2001 और दिसंबर 2002 के बाद जन्में खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया। चयनित खिलाडि़यों के नाम हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ की वेबसाइट में प्रकाशित की जाएगी।हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने सभी जिला फुटबॉल संघ के प्रधान और सचिवों से अपने अपने जिलों से बेहतर व योग्य खिलाड़ी भेजने का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के प्रिंसिपल रूप लाल शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, फुटबॉल कोच एसडी शर्मा, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष ज¨तद्र सैणी, डीपीई जगदीश, नरेंद्र ठाकुर ¨जदी, हरचरण ¨सह बॉबी समेत विभिन्न खेल प्रेमी उपस्थित रहे।