Home फिल्म जगत Movie ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना #SwagSeSwagat रिलीज….

Movie ‘टाइगर जिंदा है’ का पहला गाना #SwagSeSwagat रिलीज….

9
0
SHARE

सलमान खान और कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के पहले गाने ‘स्‍वैग से करेंगे सबका स्‍वागत’ का हफ्तेभर से फैन्‍स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 15 नवंबर को यशराज फिल्‍म्‍स ने यह घोषणा की थी कि इस फिल्‍म का यह पहला गाना जल्‍द ही रिलीज होने वाला है.. और पूरे हफ्तेभर इंतजार करने के बाद आखिरकार #SwagSeSwagat रिलीज हो गया है.  इस गाने में सलमान और कैटरीना मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. कैटरीना अपनी अदाओं का जलवा बिखेर रही हैं, जबकि सलमान अपना टशन दिखा रहे हैं.  म्यूजिक डायरेक्टर विशाल और शेखक के इस गाने की लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखी है. जबकि आवाज विशाल ददलानी और नेहा भसिन की है.

बता दें, फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के ट्रेलर ने भी आते ही धूम मचा दी है. रिलीज के 24 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे, जो अपने आप में ही रिकॉर्ड तोड़ है. मेकर्स ने दावा किया है कि ‘टाइगर जिंदा है’ ने पिछले सभी फिल्मों के ट्रेलर व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2012 में आई सलमान-कैटरीना की ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. ‘एक था टाइगर’ का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘सुल्तान’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सम्भाली है. डायरेक्टर के साथ अली अब्बास जफर ने फिल्म की कहानी भी लिखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here