Home वीडियो/ जोक्स घूमर गाने पर गोरिल्‍ला के मजेदार डांस को देख कर आप हो...

घूमर गाने पर गोरिल्‍ला के मजेदार डांस को देख कर आप हो जायेंगे मस्‍त….

65
0
SHARE

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक गोरिल्‍ला ताजातरीन हिट गाने घूमर पर डांस करता नजर आ रहा है। घूमर जल्‍दी ही रिलीज होने वाली फिल्‍म पद्मावती का गाना है। पद्मावती इन दिनों काफी विवादों में घिरी हुई है, लेकिन इस सबसे परे ये गोरिल्‍ला पानी के टैंक में खड़ा झूम झूम कर नाचता नजर आ रहा है।

डांस का शौकीन है गोरिल्‍ला

वैसे ये एक स्‍पूफ वीडियो है जिसे डांस के शौकीन गोरिल्‍ला के नीले बाथ टब में थिरकने के वीडियो के साथ बनाया गया है। जोला नाम के इस गोरिल्‍ला का वीडियो पहले ही काफी मशहूर हुआ था। अब इसे घूमर गाने के साथ वीयर यॉर ओपिनियन पेज ने बना कर अपलोड किया है। गाने के साथ जोला का डांस जम कर सिंक किया है। आप भी इस करीब 22 सेकेंड के इस वीडियो को देखिए और मजा लीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here