Home हिमाचल प्रदेश भालुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान, चौहार घाटी में इंसानों को बना...

भालुओं के आतंक से ग्रामीण परेशान, चौहार घाटी में इंसानों को बना रहे निशाना….

42
0
SHARE
हाल ही में चौहार घाटी के झुकन निवासी चमारू राम की भालू के हमले से मौत हो गई। इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य स्थानों में भी भालू के हमले की पांच घटनाएं सामने आ चुकी हैं।ग्रामीणों का कहना है कि  यहां भालू का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। ग्रामीणों ने बताया कि आज कल भालू पहाड़ियों पर बर्फ  गिरने की वजह से बस्तियों के आसपास लगते जंगलो में आकर आंतक मचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसान और गांव की महिलाएं खेतों में जाते ही रहते हैं और भालू उनपर कभी भी हमला कर सकता है। साथ ही स्कूली बच्चों को भी भालू का डर सताने लगा है।
वन मंडलाधिकारी जोगिंद्रनगर के निर्देश पर टिकन वन रेंज के कार्यवाहक आर.ओ टेकचंद ने विभाग की ओर से मृतक चमारू राम के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 5000 रूपये की नकद राहत राशि दी । उन्होंने बताया कि एक लाख पचास हजार की राशि, विभाग मेडिकल रिर्पोट आने के बाद मुआवजा के तौर पर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here