Home Uncategorized Movie पद्मावती के विरोध में युवक ने की खुदकुशी, नाहरगढ़ किले में...

Movie पद्मावती के विरोध में युवक ने की खुदकुशी, नाहरगढ़ किले में मिला शव…

51
0
SHARE
मिली जानकारी के अनुसार, शव नाहरगढ़ किले की करीब 200 फीट ऊंचाई पर बनी प्राचीर पर लटका हुआ था। मरने वाले युवक का नाम चेतन कुमार है। घटना की जानकारी वहां पहुंचे पर्यटकों ने पुलिस को दी। शुरुआत में तो लगा कि ये कोई सुसाइड का मामला है लेकिन जब लोग प्राचीर पर पहुंचे तो चौंक गये क्योंकि वहां पत्थरों पर कोयले से पद्मावती विरोध लिखा हुआ है। पत्थरों पर काले कोयले से लिखा है- कि पद्मावती का विरोध हम केवल पुतले नहीं लटकाते हैं, हम खुद को भी लटका सकते हैं।मरने वाले युवक का नाम चेतन कुमार है। साथ ही पास पड़े पत्थरों में ये भी लिखा है कि चेतन तांत्रिक मारा गया। बता दें कि खिलजी को पद्मावती के बारे में तांत्रिक खिलजी ने ही बताया था, ऐसा उसने बदला लेने के लिए किया था।मौके पर फॉरेंसिक टीम व पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here