Home धर्म/ज्योतिष राशि के अनुसार जानिए क्या है आपके लिए भाग्यशाली वस्तु…

राशि के अनुसार जानिए क्या है आपके लिए भाग्यशाली वस्तु…

25
0
SHARE

प्रत्येक ग्रह और राशि के लिए एक विशेष बिंदु होता है और इसी बिंदु से वो राशि और ग्रह नियंत्रित होता है. इसको उस राशि की चाभी भी कह सकते हैं. अगर भाग्यशाली वस्तुओं को घर में रखा जाए तो समस्याओं का अंत होता है और सफलता मिलती है. यह वस्तुएं सामान्यतः साधारण वस्तुएं होती हैं तथा उनका विशेष प्रयोग और रखरखाव अद्भुत हो जाता है.

क्या है इन वस्तुओं को रखने के नियम और सावधानियां?

– वस्तुएं या तो प्रातः काल रक्खी जायेंगी या संध्या काल.

– इनको दूध और जल से शुद्ध कर लेना चाहिए.

– बार बार इनका स्थान बदलना ठीक नहीं होता.

– इसलिए इनको नियत स्थान पर ही रखना चाहिए.

– बेहतर होगा कि पूजा के स्थान पर रखा जाए या धन के स्थान पर.

– बेडरूम में कांच की चीजें या शंख रखने से बचें, यहाँ मादक पदार्थों का सेवन भी न करें.

– पूर्णिमा और अमावस्या के दिन इन वस्तुओं की साफ़ सफाई और पूजन किया जाना चाहिए.

– विशेष परिस्थितियों में इनको इनके स्थान से हटाकर स्वयं प्रयोग भी किया जा सकता है.

घर के दैनिक कार्यों के लिए किन वस्तुओं का प्रयोग अच्छा परिणाम और सौभाग्य देगा?

– घर की सफाई और धुलाई में नमक मिले पानी का प्रयोग करें

– घर के प्रत्येक कमरे में सुबह शंख बजाएं

– चावल बनाते समय उसमे इलाइची के दाने  या तुलसी के पत्ते  डालें

– अगरबत्ती या सुगन्धित पदार्थ का प्रयोग कोने में करें,

– बेहतर होगा कि अगरबत्ती जलाने के बाद पलंग के नीचे रख दी जाए

राशि के अनुसार किन वस्तुओं का प्रयोग लाभकारी होगा?

मेष राशि- ताम्बे की प्रतिमा या सिन्दूर भरा मिट्टी का दीपक

वृष राशि- दक्षिणावर्ती शंख

मिथुन राशि- कांच के पात्र में क्रिस्टल बाल

कर्क राशि- सीप और कौडियाँ

सिंह राशि- लाल वस्त्र या लाल वस्त्र में लिपटी सुपारी

कन्या राशि- जनेऊधारी शिव जी का पत्थर या शिव लिंग

तुला राशि – श्री यन्त्र

वृश्चिक राशि- शीशी या कांच में भरा हुआ गंगाजल

धनु राशि- गोमती चक्र या पंचमुखी रुद्राक्ष

मकर राशि- घोडे की नाल

कुम्भ राशि- हाथी दांत या सफ़ेद पत्थर की मूर्ति

मीन राशि- समुद्री नमक या नमक का ढेला

अपनी जरूरत के हिसाब से भी वस्तुओं का चुनाव कैसे कर सकते है ?

स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए- शंख और शीशे में भरा हुआ जल

धन और आर्थिक लाभ के लिए- श्री यन्त्र

एकाग्रता के लिए- पीले या हरे रंग का पिरामिड

संतान प्राप्ति के लिए- बांसुरी या बाल कृष्ण की मूर्ति

घर में सुख-शांति के लिए- हर कमरे के कोने में छोटी छोटी कांच की प्यालियों में नमक रखना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here