Home Bhopal Special भोपाल एयरपोर्ट पर वृद्ध के पास मिले 20 जिंदा कारतूस, गिरफ्तार….

भोपाल एयरपोर्ट पर वृद्ध के पास मिले 20 जिंदा कारतूस, गिरफ्तार….

38
0
SHARE
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के राजाभोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान दिल्ली जा रहे 65 साल के हसनैन अहमद जैदी के पास से 0.5 के 20 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। जिसके बाद सुरक्षाकर्मी सकते में आ गए। गिरफ्तार शख्स जेट एयरवेज की फ्लाइट से भोपाल से दिल्ली जा रहा था।इस मामले में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की लापरवाही सामने आ रही है। दरअसल हसनैन अहमद जैदी दिल्ली से भोपाल अपनी बच्ची का इलाज कराने आया था और दिल्ली वापस जा रहा था। शुरूआती पूछताछ में उसने दिल्ली से ही कारतूस लाने की बात कही है।माना जा रहा है कि सुरक्षा जांच में दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बड़ी चूक की है, क्योंकि सवाल यह उठ रहा है कि दिल्ली से भोपाल आते समय कारतूस क्यों नहीं पकड़े गए। फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय हसनैन अहमद जैदी दिल्ली के  जोगी बाई ओरवला का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here