आज निर्देशक संजय लीला भंसाली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को संसद की इन्फॉर्मेशन और टेक्नॉलजी कमेटी के सामने पेश होना है। इसके साथ ही लोकसभा की पेटीशन कमेटी के सामने भंसाली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड पद्मावती विवाद पर अपना पक्ष रखेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा कि समिति ने पद्मावति के निर्देशक संजय लीला भंसाली को इसलिए बुलाया गया है ताकि फिल्म के बारे में उनके विचारों को जाना जा सके। इस फिल्म को लेकर विवाद उठ गया है जहां ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसमें भंसाली का विचार जानने के लिए उन्हें बुलाया गया है।
आपको बता दें कि फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विरोध के बाद रिलीज को टाल दिया गया। फिल्म को अभी संसेर बोर्ड से फिल्म प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं मिली है।