Home राष्ट्रीय J&K:सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मारा, कश्मीर में इस वर्ष 200 आतंकी...

J&K:सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मारा, कश्मीर में इस वर्ष 200 आतंकी मारे गए…

27
0
SHARE

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के पाखेरपोरा में आज सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर आज सुबह सुरक्षा बलों ने घेराव किया और तलाशी अभियान चलाया। बडगाम में सेना ने चार आतंकियों को मार गिराया है। वहीं सोपेार में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अब तक कुछ पांच आतंकी सेना ने मार गिराए हैं। ताजा एनकाउंटर के साथ ही इस वर्ष में सेना ने अब तक 200 आतंकियों को मार गिराया है।

दोनों जगह जारी है एनकाउंटर 
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कावार्ई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे अलग एक मुठभेड़ सोपोर में भी जारी है। बडगाम में बताया जा रहस है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सुरक्षाबलों की सर्च एंड पेट्रोल पार्टी पर हमला बोला था। एक आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई है कि आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बडगाम के फुत्लीपोरा और पाखरपोरा में फायरिंग जारी है। पुलिस अधिकारी की कहना है कि इस इलाके में आतंकी अभी मौजूद हैं।  सेना के एक अधिकारी की ओर से सोपोर एनकाउंटर पर जानकारी दी गई है कि 22 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सागीपोरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था। सेना को यहां पर कुछ आतंकियों के दाखिल होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद एक ज्वॉइन्ट टीम ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here