Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल में मौसम ने ली करवट, अगले तीन दिन में बारिश-बर्फबारी के...

हिमाचल में मौसम ने ली करवट, अगले तीन दिन में बारिश-बर्फबारी के आसार…

20
0
SHARE
हिमाचल में सोमवार से छह दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों जैसे लाहौल स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में कई दिनों से बारिश नहीं हुई है। परिणामस्वरूप मौसम खुश्क हो गया है।शिमला में भी सुबह से आसमान में बादल छाए रहे है जिससे ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। मौसम विभगा के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि चार दिसंबर से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, और चंबा में बारिश बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
बर्फबारी का ये सिलसिला आने वाले छह दिसंबर तक जारी रह सकती है। उसके बाद 12 व 13 दिसंबर को पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे प्रदेश में बर्फबारी के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here