बदरवास हवाईपट्टी पर मुख्यमंत्री ने नागरिकों की समस्याएं सुनी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के भ्रमण के दौरान आज सुबह बदरवास से भोपाल रवाना होने के पहले हेलीपेड पर उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के जिला कलेक्टर को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हेलीपेड पर उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु बदरवास में समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। श्री चौहान ने स्थानीय युवाओं की मांग पर बदरवास में मिनी स्टेडियम बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने शिवनारायण प्रजापति के पिता रामनारायण प्रजापति के हृदय का उपचार करवाने के निर्देश दिए।
हेलीपेड पर जिले के प्रभारी श्री रूस्तम सिंह, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग, स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।