Home वीडियो/ जोक्स भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये वीडियो…

भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे गए ये वीडियो…

62
0
SHARE

साल 2017 खत्म होने को है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साल भर के आकड़े पेश कर रहा है. ऐसे में यूट्यूब ने भी साल के सबसे ट्रेंडिंग वीडियो लिस्ट जारी की है. उन्होंने ‘YouTube Rewind 2017’ वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने 7 मिनट में 2017 की पूरी जर्नी बताई है. जहां स्पैनिश गाना ‘डेपासिटो’ टॉप पर रहा. जिसे 4.4 मिलियन व्यूज मिले. यूट्यूब ने भारत के टॉप-10 ट्रेडिंग वीडियो की लिस्ट भी जारी की है. जिसमें कॉमेडी वीडियोज और एक्सक्यूजिव इंटरव्यूज भी शामिल हैं. यूट्यूब पर देसी कंटेंट के अलावा विदेशी वीडियोज को भी भारत ने काफी पसंद किया. आइए देखते हैं कौन से वीडियो भारत में सबसे ज्यादा बार देखा गया..

1. Group Study By BB ki Vines को मिले 19 मिलियन व्यूज

2. Jimikki Kammal dance performance by Indian School of Commerce को मिले 19 मिलियन वयूज.

3. Ed Sheeran- Shape Of You Choreography By Kyle Hanagami को भी मिले 19 मिलियन व्यूज

4. कॉमेडी वीडियो Chacha Ke Patake को मिले 18 मिलियन व्यूज

5. अमित भड़ाना के That dumb friend in every group को मिले 11 मिलियन व्यूज

6. पूजा टोटाला के  Unique rangoli design को मिले 9.3 मिलियन व्यूज

7. कंगना रनोट के इंटरव्यू को मिले 9.8 मिलियन व्यूज

8. Jeya Raveendran को कॉरियोग्राफ्ड वीडियो ‘चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ को 13 मिलियन व्यूज

9. मेहंदी आर्टिस्टिका के  Mehndi design वाले वीडियो को मिले 12 मिलियन व्यूज

10 जाकिर खान के ‘लाइफ में चाहिए इज्जत’ वाले वीडियो को 11 मिलियन व्यूज मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here