बता दें कि रविवार रात माजरा पंचायत के मेलियों में शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल की पवित्र पुस्तकों को जलाने की हिमाकत की थी। मामला आस्था से जुड़ा होने के चलते काफी संवेदनशील है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जांच प्रक्रिया से खुश नहीं है।डीएसपी पांवटा के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अब तक 250 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। वारदात के विरोध में शुक्रवार को नाहन में लगभग एक हजार लोग नाहन शहर में शांति मार्च निकालेंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी ने इस संदर्भ में उपायुक्त सिरमौर को पत्र सौंपकर पहले ही जानकारी दी है। इसके साथ ही पांवटा में बैठक आयोजित कर समुदाय के लोग रणनीति बनाएंगे। ऑल इंडिया मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नसीम मोहम्मद दीदान ने बताया कि धार्मिक स्थल पर पवित्र पुस्तकें जलाने के विरोध में लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। कच्चा टैंक नाहन से दोपहर दो बजे यह शांति मार्च शुरू होगा। यह मार्च डीसी कार्यालय पहुंचेगा, जहां पर डीसी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।