Home Una Special मैसर्ज ल्युमिनस पॉवर टेक लिमिटेड गगरेट ऊना में हेल्पर व ट्रेनी के...

मैसर्ज ल्युमिनस पॉवर टेक लिमिटेड गगरेट ऊना में हेल्पर व ट्रेनी के 80 पदों पर होगी भर्ती…

27
0
SHARE

ऊना: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल मैसर्ज ल्युमिनस पॉवर टेक लिमिटेड गगरेट ऊना ने हेल्पर और ट्रेनी ऑपरेटर के 80 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए पदों के लिए साक्षात्कार 12 दिसंबर को उपरोजगार कार्यालय अंब तथा 13 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में होंगे। जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए युवा ने 10 व 12वीं पास की हो। साथ ही ट्रेनी ऑपरेटर के लिए फीटर, इलेक्ट्रीकल, वेल्डर, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एमएमवी में आईटीआई भी पास हो। पदों को भरने कि लिए युवा कि एेज 28 वर्ष तक तय है।साक्षात्कार में चयनित आईटीआई पास ट्रेनी ऑपरेटर को 65 सौ रुपये तथा हेल्पर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 63 सौ रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक योग्य उम्मदवार अपना रोजगार कार्यालय पंजीकरण, जन्म का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्र एवं उनकी छाया प्रतियों के साथ साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि और स्थान पर पहुंच कर भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी प्रकार का यात्रा और दैनिक भत्ता नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here