Home फिल्म जगत शशि कपूर की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज….

शशि कपूर की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटीज….

17
0
SHARE

बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक रोमांटिक एक्टर शशि कपूर के निधन के बाद गुरुवार को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियां प्रार्थना सभा में पहुंचे. इस सभा के आयोजन में शशि कपूर के तस्वीर के पास कई सेलिब्रिटीज ने मोमबत्तियां जलाई और उनकी मशहूर फिल्मों के सीन्स को पर्दे पर दिखलाया गया. लंबी बीमारी के बाद 4 दिसंबर को शशि कपूर का निधन हो गया था, जिसके बाद पूरा बॉलीवुड शोक के गम में डूब गया. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पेशावर में भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कपूर परिवार के सदस्यों सहित फिल्म इंडस्ट्री से उनके सहयोगी और दोस्त शामिल हुए, जिसमें वहीदा रहमान, सिमी ग्रेवाल, हेमा मालिनी, पूनम ढिल्लों, पद्मिनी कोल्हापुरी और रेखा थीं. उनके परिवार से नीतू सिंह, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, राजीव कपूर, अरमान और आदर सहित कई अन्य भी थे. रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर मां बबीता के साथ पहुंची, जबकि राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर और शम्मी कपूर की पत्नी नीला देवी भी शामिल हुए.

इस प्रार्थना सभा में रानी मुखर्जी, सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू, रोहन सिप्पी, मिलन लुथरिया, चंकी पांडे, नंदिता दास, अहाना कुमार, आशुतोष गोवारिकर, किरण राव, अब्बास-मस्तान, सुनील शेट्टी, मधुर भंडारकर, अभिजीत जोशी, विधु विनोद चोपड़ा, रोनित रॉय, उदित नारायण, रमेश तोरानी, विपुल शाह, सोनाली कुलकर्णी, हंसल मेहता, जोया अख्तर और सुधीर मिश्रा जैसी कई दिग्गज हस्तियां उपस्थित हुईं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here