महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने प्रीमियम SUV XUV500 के नए पेट्रोल वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है. पेट्रोल वाले XUV500 सिंगल ‘G AT’ वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. चुनिंदा शहरों में इसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराया जाएगा.
नए XUV500 G AT में 2.2 लीटर mHawk पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 140PS का पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. XUV500 पेट्रोल वैरिएंट का मुकाबला भारतीय बाजार में Hyundai Creta और Jeep Compass से रहेगा. जोकि पहले से ही पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध हैं.
हालांकि Mahindra XUV500 G AT वैरिएंट के डिजाइन में किसी तरह का कोई खास बदलाव देखने को मिला है. इसमें स्टैटिक बेंडिंग हेडलैम्प्स और इंटेलीजेंट लाइट सेंसिंग दिया गया है. इस वैरिएंट में की-लेस एंट्री और 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ पुश बटन स्टॉर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए हैं जिसमें एंड्रॉयड ऑटो शामिल है.