सोच या विचार ईश्वर का वरदान है. इसके सही उपयोग से अद्भुत शक्तियां पायी जा सकती हैं. विचार से भाग्य को भी बदला जा सकता है और जीवन की तमाम समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं. विचार स्वयं पर और दूसरों पर धीरे धीरे बहुत गहरा असर डालते हैं.
विचार से लाभ या हानि कैसे होती है ?
– लगातार किसी व्यक्ति, वस्तु या घटना के बारे में विचार करने से वह मूर्त रूप लेने लगती है
– अगर विचार नकारात्मक हों तो अशुभ होने की संभावना बढ़ जाती है
– इस नकारात्मक विचार से प्रकृति में अशुभ परिवर्तन होने आरम्भ हो जाते हैं
– अगर विचार शुभ हों तो प्रकृति शुभ परिवर्तन करती है
– और चीज़ें आपके पक्ष में घटनी शुरू हो जाती हैं
विचारों से अपने ख़राब ग्रहों को कैसे ठीक करें ?
– जो ग्रह ख़राब है उसकी समस्या को समझें
– इसके बाद लगातार विचार करना शुरू करें कि वह ग्रह अनुकूल होता जा रहा है
– उस ग्रह की शुभता से लाभ होना शुरू हो गया है
– धीरे धीरे यह विचार उस ग्रह की अशुभता को समाप्त कर देंगे
– परन्तु साथ ही साथ अपने आचरण को भी ठीक रखना होगा
विचार से छोटी छोटी समस्याओं को कैसे सुलझाएं ?
– कार्य करते समय हमेशा अच्छे विचार रखें
– खाना बनाते समय अच्छी सोच रक्खें
– मन में आनंदित रहें
– जिस व्यक्ति से सम्बन्ध ख़राब हैं उसके बारे में अच्छा सोचें
– जो काम नहीं हो पा रहा है उसके बारे में लगातार शुभ विचार रक्खें
– घर से निकलते समय मन में अच्छे विचार रक्खें
– रात को सोते समय भी अच्छे विचार करते हुए सोएं