Home हिमाचल प्रदेश कुल्लू में कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत, मलबे...

कुल्लू में कार पर चट्टान गिरने से 6 लोगों की मौत, मलबे से निकाले जा रहे शव….

15
0
SHARE
ये हादसा रविवार रात को हुआ जब एक गाड़ी रामपुर से निरमंड को तरफ जा रही थी पुल के पास अचानक ऊपर से चट्टान गाड़ी पर गिर गई। चट्टान के मलबे में गाड़ी पूरी तरफ से दब गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए जबकि सभी कार सवार मलबे के नीचे दब वहीं, गाड़ी के दबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग ओर पुलिस प्रशासन सहित सेना के जवान मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य मे जुट गए। गाड़ी पर पड़े मलबे को हटा लिया गया गया है और मलबे से शव बरामद कर लिए गए हैं।
अभी तक और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटानस्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है। मृतकों की पहचान गुरदयाल 28 साल निवासी निरमंड, सीता राम 48 साल और उनकी पत्नी सीता देवी 38 और उनका बेटा मनजीत 13 साल निवासी दत्तनगर जिला शिमला के रूप में हुई है।
गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। गाड़ी पर इतनी भारी-भरकम चट्टानें गिरी है कि उन्हें हटाने के लिए मशीनें बुलावाई हैं। फिलहाल शव को निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग दत्तनगर से पुजराली एक शादी समारोह में जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here