Home Una Special ऊना जिले के निचला पंडोगा में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन...

ऊना जिले के निचला पंडोगा में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया….

25
0
SHARE

ऊना : जिले के निचला पंडोगा में रविवार को आयोजित रुहानी सत्संग में मालिक साहिब जोत साझा दरबार होशियारपुर की ओर से श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया गया। सत्संग में कहा गया कि मनुष्य धर्म के नाम पर आपस में ही लड़ते-झगड़ते रहते हैं, लेकिन परमात्मा तो एक ही है और परमात्मा ने मनुष्यों को बनाया न कि धर्मो को। धर्म के नाम पर लड़ने वाले मनुष्य पंछियों से भी बेकार जीवन व्यतीत करते हैं। सत्संग सबसे बड़ा तीर्थ है और सत्संग में ज्ञान अमृतवर्षा होती है। सत्संग में विचारों का श्रवण करने से मनुष्य पापों के दलदल से बाहर निकल जाता है। जो मनुष्य गुरु व संत की शरण में नहीं जाता, वह पापों के मार्ग पर चलता है। केवल संतों के विचारों से ही मनुष्य सत्य के मार्ग पर चलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here