ये हादसा रविवार रात को हुआ जब एक गाड़ी रामपुर से निरमंड को तरफ जा रही थी पुल के पास अचानक ऊपर से चट्टान गाड़ी पर गिर गई। चट्टान के मलबे में गाड़ी पूरी तरफ से दब गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए जबकि सभी कार सवार मलबे के नीचे दब वहीं, गाड़ी के दबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग ओर पुलिस प्रशासन सहित सेना के जवान मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य मे जुट गए। गाड़ी पर पड़े मलबे को हटा लिया गया गया है और मलबे से शव बरामद कर लिए गए हैं।
अभी तक और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटानस्थल पर बचाव कार्य अभी भी जारी है। मृतकों की पहचान गुरदयाल 28 साल निवासी निरमंड, सीता राम 48 साल और उनकी पत्नी सीता देवी 38 और उनका बेटा मनजीत 13 साल निवासी दत्तनगर जिला शिमला के रूप में हुई है।
गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। गाड़ी पर इतनी भारी-भरकम चट्टानें गिरी है कि उन्हें हटाने के लिए मशीनें बुलावाई हैं। फिलहाल शव को निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग दत्तनगर से पुजराली एक शादी समारोह में जा रहे थे।
गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। गाड़ी पर इतनी भारी-भरकम चट्टानें गिरी है कि उन्हें हटाने के लिए मशीनें बुलावाई हैं। फिलहाल शव को निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि ये लोग दत्तनगर से पुजराली एक शादी समारोह में जा रहे थे।