प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार में थाटीबीड़ की ओर से आ रही एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक स्कूली बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकि वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को उपचार के लिए बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है।बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे का पिता भी उसी वैन में सवार था। दोनो पिता-पुत्र गाड़ी में सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नालावन का रहने वाला युधिष्ठर अपने पांच साल के बेटे सुनील के साथ बंजार जा रहा था। चालक अन्य स्कूली बच्चों को भी वैन में स्कूल छोड़ने जा जाता था।
जैसे ही उसने अपने घर के पास वैन को मोड़ने की कोशिश की तो उसी दौरान गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें गाड़ी में बंजार अस्पताल पहुंचाया। जहां सुनील की मौत हो गई। वहीं, बंजार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।