अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनुप कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। अनुप कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा, विधि व्यवस्था और लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रोड शो की अनुमति नहीं दी गई है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होना था। प्रशासन ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को भी अहमदाबाद में रोड शो करने की अनुमति नहीं दी। हार्दिक पटेल के रोड शो का कार्यक्रम भी रद्द हो गया।
रोड शो की अनुमति के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन से अनुमति मांगी थी, पर अब प्रशासन की ओर से रोड शो की अनुमति देने से इनकार किए जाने के बाद पीएम का रोड शो कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। इसी तरह कांग्रेस ने भी अहमदाबाद में उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो कराने की अनुमति प्रशासन से मांगी थी, पर अब अनुमति न मिलने के बाद राहुल गांधी का भी रोड शो भी नहीं हो सकेगा।