Home राष्ट्रीय भारत-चीन: डोकलाम विवाद के बाद चीन के विदेश मंत्री से सुषमा की...

भारत-चीन: डोकलाम विवाद के बाद चीन के विदेश मंत्री से सुषमा की मीटिंग…

37
0
SHARE

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज अपने चीनी समकक्ष वांग यी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। विदेश
मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टवीट किया कि अपने सामरिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की पहल करते हुए सुषमा ने लावरोव के साथ सार्थक बैठक की। दोनों नेताओं के
बीच रूस, भारत और चीन त्रिपक्षीय बैठक से पहले आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

डोकलाम के बाद भारत आए चीनी मंत्री 
कुमार ने एक और टवीट में कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को नयी ऊर्जा प्रदान करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ चर्चा की जो सकारात्मक और आगे की ओर बढ़ने मदद पहुंचाने वाली रही। यह बैठक रूस, भारत, चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हुई। आपको बता दें कि इस वर्ष गर्मियों में हुए डोकलाम गतिरोध के बाद चीन की ओर से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। वांग यहां रूस-भारत-चीन त्रिपक्षीय वार्ता के लिए आए हुए हैं। चीन के विदेश मंत्री आज शाम भारत-चीन सांस्कतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

भारत, चीन जारी करेंगे बयान
रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्री आज नई दिल्ली में क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15वें आरआइसी (रूस, भारत, चीन) विदेश मंत्री स्तरीय बैठक में तीनों देश बैठक में तीनों देश वैश्विक, क्षेत्रीय एवं साझा हितों से जुड़े विषयों के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चचार् करने के साथ आपसी संबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान एक संयुक्त बयान भी जारी होगी। अपनी यात्रा के दौरान लावरोव का विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन में  वैश्विक घटनाक्रम और रूस भारत सहयोग के नये आयाम विषय पर व्याख्यान देंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here