पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर लिया है, लेकिन अभी इसके नाम का खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी संबंधित समुदाय से ही ताल्लुक रखता है और इसी क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने पीपलीवाला मस्जिद से चोरी हुए कैमरे भी बरामद कर लिए हैं।
दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि इस मामले में और भी गिरफतारियां हो सकती है। उधर डीएसपी प्रमोद ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। अभी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने माना कि पुलिस ने इस मामले को लगभग सोल्व कर दिया है। जल्द ही पुलिस सारे मामले का खुलासा करेगी।