Home स्पोर्ट्स INDvSL: इन वजहों से अपने ही घर में श्रीलंका से हार गया...

INDvSL: इन वजहों से अपने ही घर में श्रीलंका से हार गया भारत….

23
0
SHARE

दमदार बॉलिंग के दम पर श्रीलंका ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 112 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि दिग्गज खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धौनी अंत तक क्रीज पर डटे रहे और 65 रन बनाकर आउट हुए। इसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने 3 विकेट खोकर 176 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। इस मैच में भारत की बैटिंग बहुत बुरी तरह खराब रही।

कप्तान रोहित शर्मा 13 बॉल पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

शिखर धवन 6 बॉल पर बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे।

दिनेश कार्तिक भी 18 बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। 8.5 ओवर में लकमल की बॉल पर अंपायर ने उन्हें lbw आउट दे दिया था। दिनेश हालांकि डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन इसे लेने में भी उन्होंने देर कर दी क्योंकि वो कन्फ्यूज हो रहे थे कि वो डीआरएस लें या न लें।

तीन विकेट गिरने के बाद मनीष पांडे बैटिंग करने आए। मनीष से सबको काफी उम्मीद थी, लेकिन वो भी रन बनाने में असफल रहे और 15 बॉल पर केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक जब खेलने आए तो सबको लगा था कि वो महेंद्र सिंह धौनी के साथ मिलकर अच्छा खेलेंगे। पांड्या ने 2 चौके भी लगाए, लेकिन फिर 10 बॉल पर 10 रन बनाकर वो आउट हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here